कोचांग गैंगरेप का आरोपी जोनास मुंडू गिरफ्तार, पत्थलगड़ी नेताओं के उकसाने पर दिया था घटना को अंजाम

खूंटी : अड़की प्रखंड के कोचांग में पांच महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप का एक और प्रमुख आरोपी जाेनास मुंडू को बुधवार को मीडिया के सामने लाया गया. प्रेस कांफ्रेस में खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी जाेनास मुंडू को रनिया के सर्बो घाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह वहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 8:08 AM

खूंटी : अड़की प्रखंड के कोचांग में पांच महिलाओं के साथ हुए गैंगरेप का एक और प्रमुख आरोपी जाेनास मुंडू को बुधवार को मीडिया के सामने लाया गया. प्रेस कांफ्रेस में खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी जाेनास मुंडू को रनिया के सर्बो घाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह वहां छिपकर रह रहा था. उसके पास से एक हीरो होंडा सीबी साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

एसपी के मुताबिक जुनास ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि पत्थलगड़ी के नेता जॉन जाेनास तिड़ू, बलराम समद और लक्ष्मण सोय के उकसाने पर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जुनास मुंडू के खिलाफ खूंटी महिला थाना में कांड संख्या 3/18, दिनांक 21 जून 2018, धारा 341, 342, 323, 354 बी, 376 डी, 365, 120 बी भादवि और 67/67 ए आइटी एक्ट 2000 तथा अड़की थाना कांड संख्या 21/18, दिनांक 21 जून 2018, धारा 341, 342, 323, 365, 363, 328, 506, 201, 120 बी दर्ज है़

तीन आरोपी अब भी फरार

गैंगरेप की घटना में शामिल रहे आरोपियों में चार पहले ही जेल जा चुके हैं. इनमें अयूब सांडी पूर्ति, आशीष लोंगो, फादर अल्फोंस आइंद और बाजी समद उर्फ टकला शामिल हैं. जबकि घटना का मास्टरमाइंड जॉन जोनास तिड़ू के अलावा नोयल सांडी पूर्ति और बच्चा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इसमें से बच्चा के नाम का सत्यापन पुलिस अब तक नहीं कर पायी है़

Next Article

Exit mobile version