खूंटी : बदल रहा माहौल, गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में सहयोग करेंगे ग्रामीण

अड़की के कोचांग में ग्रामीणों ने की ग्रामसभा, लिया गया फैसला खूंटी : अड़की के कोचांग में गत 19 जून को नुक्कड़ नाटक पेश करने गयी पांच युवतियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को कोचांग ग्रामसभा ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में कोचांग सभा ने बैठक कर दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2018 7:50 AM
अड़की के कोचांग में ग्रामीणों ने की ग्रामसभा, लिया गया फैसला
खूंटी : अड़की के कोचांग में गत 19 जून को नुक्कड़ नाटक पेश करने गयी पांच युवतियों के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को कोचांग ग्रामसभा ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में कोचांग सभा ने बैठक कर दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय लिया है. ग्रामसभा ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में कहा है कि कोचांग के ग्रामीण घटना की निंदा करती है
साथ ही गांव के किसी ग्रामीण की घटना में कोई भूमिका नहीं है. घटना को उग्रवादी संगठन ने अंजाम दिया है. कोचांग ग्रामसभा आरोपियों को पकड़ने की दिशा में सक्रिय है. इसकी पूरी कोशिश आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की है. मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन में कोचांग के 104 लोगों के हस्ताक्षर भी हैं.