VIDEO : जब खूंटी में सीमेंट लदे खड़े ट्रक में लग गयी आग, होने लगे धमाके

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया. थोड़ी ही देर में ट्रक के टायर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. इससे वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 12:53 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में एक ट्रक में रविवार को अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया. थोड़ी ही देर में ट्रक के टायर में एक के बाद एक कई धमाके हुए. इससे वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गयी.

मामला खूंटी के कर्रा स्थित लोधमा चौक का है. सीमेंट लदे इस ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. अग्निशमन विभाग को फोन किये जाने के करीब एक घंटे बाद दमकल वाहन वहां पहुंचे और तब आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.