कोडरमा: अंतिम चरण का प्रशिक्षण संपन्न पीठासीन पदाधिकारियों को दी गयी दायित्व की जानकारी

कोडरमा बाजार : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी लियाकत अली के मार्गदर्शन में अंतिम चरण का प्रशिक्षण जेजे कॉलेज में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्मित हैंड आउट के साथ आवश्यक प्रपत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 10:26 AM

कोडरमा बाजार : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी लियाकत अली के मार्गदर्शन में अंतिम चरण का प्रशिक्षण जेजे कॉलेज में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्मित हैंड आउट के साथ आवश्यक प्रपत्र की डमी दी गयी, ताकि बूथ पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. प्रशिक्षक के रूप में सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, उदय सिंह व उमेश सिन्हा मौजूद थे. इवीएम प्रशिक्षक सुदीप सहाय ने पीठासीन पदाधिकारियों को कार्य व दायित्व के बारे में बताया तथा सामग्री कोषांग से सामग्री प्राप्त करने के दौरान चेक लिस्ट से मिलान करने की सलाह दी.

उन्हें बताया गया कि डोमचांच के लिए तीन बैलेट यूनिट दिये जायेंगे, जिसमें वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग मशीन रहेगी. नगर पर्षद प्रत्याशी के लिए दो बैलेट यूनिट दिये जायेंगे. नगर पर्षद क्षेत्र के लिए एक ही पद के लिए चुनाव हो रहा है, इसलिए एक कंट्रोल यूनिट के सभी सदस्य एक दिन पूर्व पहुंच कर सारी व्यवस्था करेंगे. मतदान शुरू होने के पूर्व मॉक पोल करा कर मशीन क्लियर करने के बाद सभी कंट्रोल यूनिट को पेपर सील, स्पेशल सील, स्ट्रीक सील व टैग से सील करने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रत्येक दो घंटे पर टोटल बटन दबा कर वोट की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जायेगी. प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता के पहचान पत्र, मतदाता सूची में रेखांकित करेंगे. द्वितीय मतदान पदाधिकारी रजिस्टर में आवश्यक लेखा रखेंगे तथा अमिट स्याही मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी में लगायेंगे. तृतीय मतदान पदाधिकारी तीनों पदों के पर्ची के प्रभारी होंगे. वे मतदाता को पर्ची काट कर देंगे. चौथा मतदान पदाधिकारी वार्ड पार्षद के मशीन के प्रभारी होंगे. पांचवां उपाध्यक्ष के कंट्रोल यूनिट तथा छठा अध्यक्ष पद के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे. एक मतदाता तीनों पद के लिए वोट डालेगा.

सभी पदों के लिए अलग अलग वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने का निर्देश दिया गया. दिव्यांग मतदाता व गोद में लिए छोटे बच्चे के साथ महिला व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था करने एवं उन्हें वोट डालने में ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसका निर्देश दिया गया. मतदान समाप्ति के बाद सेक्टर पदाधिकारी के साथ मतदाता दल स्ट्रोंग रूम तक आकर ईवीएम व आवश्यक कागजात जमा करेंगे. आवश्यक प्रपत्र जैसे पीठासीन की डायरी, पीठासीन की घोषणा, प्रपत्र लेखा, विजिट सीट के साथ पांच स्टेच्युटरी लिफाफा व आठ नॉन स्टेच्युटरी लिफाफा व इवीएम को जमा कर पीठासीन पदाधिकारी से रसीद प्राप्त करेंगे.

इवीएम मे होने वाली गड़बड़ी से भी प्रशिक्षकों ने उन्हें अवगत कराया. मौके पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, सेक्टर दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी को चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में एसपी शिवानी तिवारी, एआरओ कमलेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.