झारखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण में 68% वोटिंग, पिछले बार की तुलना में 6.34 % कम पड़े वोट

कल झारखंड के 21 जिलों के 72 प्रखंडों में पहले चरण का मतदान हुआ जिसमें 74.49 % मतदान हुआ. ये पिछले बार की तुलना में 6.34 % कम है. सबसे अधिक देवघर में मतदान हुआ तो सबसे कम लोहरदगा में.

By Prabhat Khabar | May 15, 2022 6:40 AM

रांची: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68.15 % लोगों ने मतदान किया. शनिवार को 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ. मतदान का यह प्रतिशत वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव से 6.34 % कम है. पिछले पंचायत चुनाव के पहले चरण में 74.49 % मतदान हुआ था. राज्य में सबसे अधिक 76.26 % मतदान देवघर में और सबसे कम लोहरदगा में 61.65% रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 15 मई को मतदान के अंतिम प्रतिशत की घोषणा की जायेगी.

कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं :

चुनाव के दौरान राज्यभर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. मतदान के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर निर्धारित समय में वोट डाले गये.

इस चरण की मतगणना 17 मई को की जायेगी. पंचायत सदस्य के 3,707, मुखिया के 1,117, पंचायत समिति सदस्य के 1,256 व जिला परिषद सदस्य के 143 पदों के विरुद्ध क्रमश: 17,822, 6,890, 4,694 और 815 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद है. आगामी मंगलवार को सुबह आठ बजे मतपेटियों में बंद जिन्न बाहर आयेगा.

गढ़वा 69.67%

पलामू 65.43%

लातेहार 63.09%

चतरा 68.47%

हजारीबाग 63.00%

गिरिडीह 72.51%

देवघर 76.26%

गोड्डा 62.00%

साहिबगंज 73.60%

पाकुड़ 75.06%

दुमका 65.19%

धनबाद 73.00%

बोकारो 70.29%

रामगढ़ 72.22%

लोहरदगा 61.65%

गुमला 62.67%

रांची 71.10%

सिमडेगा 63.37%

प सिंहभूम 64.13%

सरायकेला 72.11%

पू सिंहभूम 66.36 %

रांची के बुंडू में सर्वाधिक 72 प्रतिशत मतदान

पंचायत चुनाव के पहले चरण में रांची के चार प्रखंड बुंडू, सोनाहातू, राहे व तमाड़ में वोटिंग हुई. सबसे अधिक वोटिंग 72.63% बुंडू प्रखंड में हुई. सोनाहातू प्रखंड में 71.35% वोट पड़े ,जबकि तमाड़ प्रखंड में 71.53% वोटरों ने वोट किया. सबसे कम राहे प्रखंड में 69.40 प्रतिशत वोटिंग हुई. चार प्रखंडों में 648 बूथ बनाये गये थे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version