Jharkhand Bandh Updates : बंद रहा बेअसर, सड़क पर नहीं उतरे बंद समर्थक

झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज झारखंड बंद आहूत किया गया है. साथ ही बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. झारखंड बंद से संबंधित सभी खबरों के लिए प्रभात खबर के लाइव अपडेट के साथ बने रहे...

By Aditya kumar | April 10, 2023 4:08 PM

मुख्य बातें

झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज झारखंड बंद आहूत किया गया है. साथ ही बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है. झारखंड बंद से संबंधित सभी खबरों के लिए प्रभात खबर के लाइव अपडेट के साथ बने रहे…

लाइव अपडेट

बंद रहा बेअसर, सड़क पर नहीं उतरे बंद समर्थक

सुरक्षा का कड़े इंतजाम के बीच रांची सहित झारखंड में बंद का शो फ्लॉप हो गया है. साथ ही शहर की दुकानें खुली रही और सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन सामान्य रहा. साथ ही अन्य जिलों में बंद का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

बंद रहा बेअसर, सड़क पर नहीं उतरे हैं बंद समर्थक

झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से बुलाया गया झारखंड बंद बेअसर नजर आ रहा है. राजधानी रांची की सड़कों पर बंद समर्थक नहीं पहुंचे है. हालांकि, संभावित सभी जगहों पर अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है.

सड़क पर नहीं उतरे हैं बंद समर्थक, रांची सहित अन्य जिलों में स्थिति सामान्य

झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से झारखंड बंद बुलाए जाने के बाद से राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में भी स्थिति सामान्य है. बंद समर्थक अभी तक कहीं भी सड़क पर नहीं उतरे है.

कचहरी चौक पर भी पुलिस तैनात, अबतक सड़क पर नहीं उतरे हैं बंद समर्थक

झारखंड बंद के समर्थक अभी तक सड़क पर नहीं उतरे है. यातायात सामान्य रूप से चल रही है. हालांकि, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

झारखंड बंद को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस तैनात

झारखंड यूथ एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गयी है.

रांची में एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए राजधानी रांची में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

झारखंड यूथ एसोसिएशन ने कल निकाला था मशाल जुलूस

झारखंड यूथ एसोसिएशन ने बीते दिन रविवार की शाम झारखंड बंद से पहले मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल करने का आह्वान किया था.

नियोजन नीति के विरोध में कई छात्र संगठनों का झारखंड बंद

झारखंड में नई नियोजन नीति के विरोध में झारखंड यूथ एसोसिएशन के द्वारा आज झारखंड बंद आहूत किया गया है. साथ ही बता दें कि इस बंद के लिए पुलिस प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version