अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक घायल

नारायणपुर. ठेकबहियार गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By JIYARAM MURMU | October 21, 2025 10:03 PM

नारायणपुर. ठेकबहियार गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, जामताड़ा के गुंदलीपहाड़ी गांव निवासी दुर्गा रवानी सोमवार की शाम नारायणपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ठेकबहियार गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एनपीएस ठेकबहियार विद्यालय की दीवार से जा टकराई. युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया. लोगों ने तुरंत उसे उठाकर नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बताया गया कि युवक के हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है