हादसा : बस स्टैंड के पास बाइक से गिर कर युवक घायल, भर्ती

देवघर जिला के पालोजोरी निवासी साहेब साह के रूप में की गयी है.

प्रतिनिधि, नारायणपुर बस स्टैंड के पास रविवार शाम सड़क दुर्घटना में युवक घायल हो गया. पहचान देवघर जिला के पालोजोरी निवासी साहेब साह के रूप में की गयी है. बताया कि वह नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव स्थित अपने ससुराल आया था. ससुराल से लौटने के दौरान वह करमदहा मेला देखकर बाइक से अपने घर पालोजोरी जा रहा था. इसी क्रम में नारायणपुर बस स्टैंड के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को उठाया और इसकी सूचना स्थानीय लोगों व परिजनों को दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया. सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों के अनुसार युवक को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी है, हालांकि उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JIYARAM MURMU

JIYARAM MURMU is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >