लोकतंत्र में मतदान है महत्वपूर्ण अधिकार : डीसी संवाददाता, जामताड़ा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहर के रानीसती मंदिर से गांधी मैदान तक संडे ऑन साइकिल के तहत रैली निकाली गयी. इसमें डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार सिंह, डीटीओ मुकेश कुमार समेत स्कूली बच्चे व युवा मतदाता शामिल हुए. डीसी ने अधिकारियों के साथ साइकिल चलाकर नये एवं भावी मतदाताओं में जागरुकता का संदेश दिया. कहा कि लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते हम सभी को मतदान करने का अधिकार है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सबसे महत्वपूर्ण आयाम है एवं इससे भी महत्वपूर्ण हैं मतदाता. उन्होंने कहा जो भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं. मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है, तो सबसे पहले अपना नाम जुड़वायें. सभी मतदाता अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में हुए विगत चुनावों में करीब 70 प्रतिशत हुए मतदान को लेकर कहा कि जागरुकता की जरूरत है, ताकि शत- प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके. एसपी राज कुमार मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहे. इस आलोक में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने व जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का अपील किया. इस दौरान डीसी ने उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
