प्रतिनिधि, जमाताड़ा.: नंदवंशी चेतना मंच, झारखंड के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती भालगाड़ा गांव में मनाई गयी. आयोजन मंच के झारखंड प्रदेश प्रभारी रमेश भंडारी के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़े वर्गों के उत्थान से जुड़े विचारों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला. बंगाल से आईं संचिता प्रमाणिक की विशेष उपस्थिति रही. मौके पर कुसुम देवी, झारखंडी बाबा, पंकज ठाकुर, शत्रुघ्न प्रमाणिक, दुबराज भंडारी, सुकू भंडारी, पंकज भंडारी, अनिल भंडारी, उमेश भंडारी, दिलीप हजाम, विभीषण भंडारी, प्रेम भंडारी, राजा भंडारी, रवि भंडारी, यशोदा देवी, शोभा देवी, नीतू देवी, प्रतिमा देवी, अंजू देवी, प्रभावती देवी, लतिका देवी, मीना देवी, मनिका देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर, ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने के उद्देश्य से भालगाड़ा ग्राम में चार टीमों के बीच शॉर्ट हैंड क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. इस टूर्नामेंट में भालगाड़ा टीम, पाकड़ीह टीम, सरखेलडीह टीम और मियांडीह टीम ने हिस्सा लिया. रोमांचक मुकाबले में भालगाड़ा टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जिन्हें मेडल एवं खेलकूद सामग्री देकर सम्मानित किया गया. वहीं पाकड़ीह की टीम उपविजेता रही, जिन्हें भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
