जामताड़ा. गोवा के पणजी में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय एयर गन प्रतियोगिता व 13वां राष्ट्रीय गुलेल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कुल तीन पदक अपने नाम किए. इस उपलब्धि के लिए विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में जामताड़ा में समारोह का आयोजन किया गया. जामताड़ा जिले से सीलिंग शॉट (गुलेल) प्रतियोगिता में सूरज कुमार पासवान ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया. वहीं, एयर गन प्रतियोगिता में जामताड़ा के देवासी हेंब्रम स्वर्ण पदक व पाकुड़ जिले के राजदीप ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सम्मान समारोह में झारखंड गुलेल संघ के संरक्षक डॉ चंचल भंडारी ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही लाइफ लाइन पॉलीक्लीनिक के निदेशक सुनील सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर जिला गुलेल संघ के महासचिव संजीव सेन, अनीश रंजन, उपाध्यक्ष सफी मेहता, खुशबू एनीमा, सोनू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
