कुंडहित. प्रखंड अंतर्गत बनकाटी गांव में गुरुवार को मनसा बूढ़ी पूजा के अवसर पर एक दिवसीय मेला आयोजित किया गया. सुबह से ही दूर-दराज के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. मेले में नाश्ता, मिठाई, चाट, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने और घरेलू उपयोग की वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए, जहां लोग खरीदारी का आनंद उठाते नजर आये. बनकाटी के अलावा कुंडहित, पालाजोड़ी, गड़जोड़ी और आसपास के कई गांवों से लोग पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मनसा बूढ़ी की विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया. यह मेला परंपरागत रूप से आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
