जुए के अड्डे से दो लोग किये गये गिरफ्तार

मिहिजाम. मिहिजाम पुलिस ने पियोरशोला गांव में जुए के अड्डे में छापेमारी कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

By JIYARAM MURMU | May 26, 2025 9:23 PM

मिहिजाम. मिहिजाम पुलिस ने पियोरशोला गांव में जुआ अड्डे में छापेमारी कर दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में पियोरशोला गांव निवासी सलीम अंसारी व निमाई मंडल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. मौके से पुलिस ने 13 हजार 700 रुपये नकद, ताश की गड्डी व अन्य सामग्री बरामद किया है. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि पियोरशोला इलाके में अवैध रूप से जुए अड्डा संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है