करमाटांड़ से तीन बेटियों का अंडर-19 क्रिकेट के लिए हुआ चयन

विद्यासागर. विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी करमाटांड़ से तीन बालिकाओं का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ है.

By JIYARAM MURMU | October 22, 2025 7:36 PM

विद्यासागर. विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी करमाटांड़ से तीन बालिकाओं का चयन झारखंड स्टेट क्रिकेट टीम में हुआ है. यह खिलाड़ी बीसीसीआइ की ओर से आयोजित अंडर-19 स्टेट चैंपियनशिप टी-20 में शामिल होंगे. तीनों खिलाड़ी देवघर जिला से खेलते हैं, जिसमें पूर्णिमा कुमारी दाएं हाथ की बल्लेबाज, लक्ष्मी कुमारी दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज, अंजलि हेंब्रम दाएं हाथ की मीडियम पेस गेंदबाज हैं. सभी खिलाड़ी बुधवार को जमशेदपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए. विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक सह कोच निवास मंडल ने बताया कि सभी खिलाड़ी को निशुल्क अभ्यास कराते हैं. करमाटांड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है