कस्टमर केयर अधिकारी बन ठगी करने वाले तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार
साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनाेज कुमार महतो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक चंद्रमणि भारती, सहायक अवर निरीक्षक स्टेनली हेंब्रम सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव स्थित इब्राहिम अंसारी के मकान में छापेमारी की गयी, जहां साइबर अपराध करते हुए तीन साइबर ठगों को धर दबोचा गया. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव के सहबाज अंसारी व इब्राहिम अंसारी, छायटांड़ (सुब्दीडीह) गांव के रजाउल अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से 8 मोबाइल, 12 सिम, 01 मोटरसाइकिल, 01 चारपहिया वाहन जब्त किया गया. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 17/2025 धारा 111(2) ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 व 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मंडल कारा भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर उपभोक्ताओं का कॉल प्राप्त करता था. उनकी आनी वाली समस्याओं का निबटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक स्पोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनके सारे बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर गिरोह के साथ ठगी करते थे. ये सभी बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु के लोगों को अपना ठगी का शिकार बनाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
