जूता के अंदर था सांप, युवक ने दौड़ के अभ्यास के दौरान कुचला

फतेहपुर. बढ़ती गर्मी और बारिश में आए दिन घरों में सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही है. चौकीदारी बहाली के अभ्यर्थी समीर मंडल के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई.

By UMESH KUMAR | May 3, 2025 8:44 PM

फतेहपुर. बढ़ती गर्मी और बारिश में आए दिन घरों में सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही है. चौकीदारी बहाली के अभ्यर्थी समीर मंडल के साथ एक चौंकाने वाली घटना हुई. कालीपाथर ग्राम निवासी समीर मंडल प्रतिदिन दिन की भांति फतेहपुर हाइस्कूल ग्राउंड में अपने साथियों के साथ दौड़ का अभ्यास कर रहे थे. अभ्यास पूरी करने के उपरांत जब उन्होंने अपना जूता उतारा तो उनके जूते के अंदर एक सांप आधा कुचला हुआ मिला. आशंका यह है कि समीर के जूते में सांप पहले से छुपा हुआ था और दौड़ के दौरान दबने से सांप की मौत हो गयी. गनीमत यह रही कि सांप जहरीला प्रजाति का नहीं था. नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. समीर अभी पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को फतेहपुर निवासी मुक्ति मंडल के घर में जहरीला नाग निकला, जिसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. क्या कहते हैं पर्यावरण विशेषज्ञ सांप अक्सर अंधेरी और सुरक्षित जगहों में छिप जाते हैं. सांप ठंडी जलवायु में छिपने की कोशिश करते हैं. जूते या चप्पल ऐसी जगहें हो सकती हैं जहां उन्हें गर्मी मिल सकती है. – सलिल कुमार, पर्यावरण विशेषज्ञ -सांपों से बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक – जूते और चप्पल पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से जांचें -अंधेरे में खाली पैर न घूमें, रात में टॉर्च या मोबाइल की रोशनी में ही चलें – जमीन पर न सोएं, घर और आसपास को साफ सुथरा रखें. – घर में चूहों को न आने दें, चूहों का शिकार करने घर में प्रवेश कर जाते हैं. -यदि आपको सांप दिखाई देता है, तो उसे मारने की कोशिश न करें. -सर्पदंश की स्थिति में तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचें – झाड़-फूंक, पूजा पाठ आदि में समय न गवाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है