युवकों ने सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों व ड्रेसर के साथ की मारपीट
सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अस्पताल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की वारदात हुई.
जामताड़ा. सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अस्पताल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा ने सदर थाने में आवेदन देकर मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उपाधीक्षक ने नगर थाने में दिए आवेदन में अंकित किया है कि मंगलवार मध्य रात्रि के बाद करीब एक बजे आरोपी जामताड़ा निवासी प्रकाश दे, सूरज गुप्ता व लक्की कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां जख्मी प्रकाश दे का स्वास्थ्य जांच डॉ सौरभ वार्दा ने की. इसके उपरांत उसे ड्रेसिंग रूम भेजा गया, जहां मरहम पट्टी कर दी गयी. प्रकाश दे शराब के नशे में था एवं गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का उच्चारण कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी प्रकाश दे, सूरज गुप्ता व लक्की ने ड्रेसिंग कर्मी तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है. आवेदन में बताया गया है कि शराब के नशे में युवकों ने सुरक्षा कर्मी प्रेम मरांडी को भी जमकर पीटा है. साथ ही सुरक्षा कर्मी रोहित मूर्मू व कुलदीप मरांडी व ड्रेसर नीलांबर पंडित के साथ भी मारपीट किया है. युवकों पर ओपीडी के समक्ष रखे पौधा का गमला तोड़ने सहित अन्य समान क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. अस्पताल से पुलिस को सूचित किये जाने के बाद पुलिस बल पहुंचने से सभी युवक भाग गये. इधर, जामताड़ा थाने में आवेदन प्राप्त होते ही तीनों युवकों प्रकाश दे, सुरज गुप्ता व लक्की के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मियों के साथ अपशब्द का उपयोग तथा मारपीट के साथ- साथ सरकारी संपत्ति की हानि का मामला दर्ज किया गया है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले में जामताड़ा थाना कांड संख्या 29-2025 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. – राजेश मंडल, थाना प्रभारी, जामताड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
