कथावाचक ने भगवान श्रीराम की लीलाओं का वर्णन किया

गांधी मैदान में गुरुवार के आठवें दिन भी श्रीराम कथा जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 7:38 PM

जामताड़ा. गांधी मैदान में आठवें दिन गुरुवार को भी श्रीराम कथा जारी रहा. कथावाचक रविदास अंकित कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्रीराम की लीलाओं का वर्णन किया. महाराज ने बताया कि भगवान भारद्वाज मुनि के आश्रम गए. इसके बाद भगवान अत्रि मुनि माता अनुसूया ने माता सीता को सुंदर नारी धर्म का वर्णन करके बताया. बताया कि शूर्पणखा भगवान के पास विवाह है का प्रस्ताव लेकर आई और भगवान ने उसे विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा करके लक्ष्मण के पास भेजा, तब श्री लक्ष्मण जी ने शूर्पणखा के नाक कान दोनों काट लिए. शूर्पणखा ने रावण को बताया. तब रावण ने स्वयं मामा मरीज को मार्ग बनने को कहा. मृग बन भगवान को उसने अपने पीछे गुमराह किया और बाद में दुष्ट रावण ने माता सीता का हरण किया. भगवान ने जाकर के भक्त राज जटायु पर कृपा किया. इसके बाद प्रभु ने सबरी माता के आश्रम गए और जाकर के माता सबरी पर प्रभु ने कृपा किया. हनुमान जी महाराज का दर्शन हुआ और हनुमान जी ने भगवान राम और श्री सुग्रीव की आपस में मित्रता करवाई. हजारों की संख्या में आए हुए श्रोता भाव विभार हो कर भगवान की मधुर कथाओं को सुने. कार्यक्रम के संयोजक तरुण गुप्ता ने कहा कि एक मार्च को दोपहर 12 बजे से फूलों की होली और भंडारे का आयोजन किया जायेगा. मौके पर प्रभु मंडल, मोहन लाल बर्मन, नित्य गोपाल सिंह, सुजीत मित्रा, रमेश राउत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है