चौकुंदा व कुंजोड़ा में भगवती जागरण से माहौल भक्तिमय

फतेहपुर. चौकुंदा नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार की रात भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | October 22, 2025 7:56 PM

फतेहपुर. चौकुंदा नवदुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार की रात भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. शुभारंभ रघुवीर यादव और अशोक मंडल ने किया. भगवती जागरण में मिहिजाम चित्तरंजन की प्रसिद्ध कलाकार ममता रिचल ने एक से बढ़कर एक देवी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनमोह लिया. जागरण स्थल पर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर नवदुर्गा पूजा समिति चौकुंदा के अध्यक्ष अशोक मंडल सहित पितांबर सिंह, कालेश्वर सिंह, राजू चौधरी, जगत नारायण मंडल, विश्वजीत मंडल, भवेश मंडल और कामेश सिंह मौजूद थे. दूसरी ओर सीमावर्ती क्षेत्र कुंजोड़ा स्थित राजपरिवार की ओर से काली पूजा का आयोजन किया गया. आयोजन की जिम्मेदारी नवयुवक समिति कुंजोड़ा ने संभाली. पूजा पर दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से आई कलाकारों की टीम ने देवी के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. यह जानकारी समिति के संतोष सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है