जेटेट पास अभ्यर्थियों ने मंत्री से की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग

जिले के जेटेट 2013 एवं 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 8:13 PM

जामताड़ा. जिले के जेटेट 2013 एवं 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिले. इस अवसर पर मंत्री को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें मुख्य रूप से 26001 सहायक आचार्य परीक्षा का परिणाम अविलंब निकालने तथा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गयी है. कहा उच्च न्यायालय द्वारा कुछ विषयों की रद्द परीक्षा पुनः लेकर परिणाम घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाय. मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने जेटेट अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि सरकार इस विषय पर गंभीर है. सरकार चाहती है कि आपकी नियुक्ति जल्द से जल्द हो. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलें. मैं भी मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग से बात करके सकारात्मक पहल करूंगा. मौके पर जेटेट अभ्यर्थी संघ के जिलाध्यक्ष साधन हजारी, सक्रिय सदस्य शुभेंद्र मंडल, इरशाद अहमद, कृष्ण हलदार, निताई मंडल, शराफत अली, गिरधारी सिंह, ललन मंडल, कृष्ण कन्हैया पांडेय आदि थे. क्या है मांगें. सहायक आचार्य इंटरमीडिएट प्रशिक्षित कक्षा 1-5 एवं स्नातक प्रशिक्षित कक्षा 6-8 के 26001 पदों पर अविलंब परीक्षा फल प्रकाशित की जाय. सहायक आचार्य कक्षा 6-8 संकाय कला, विज्ञान व भाषा के परीक्षा फल प्रकाशित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाये. सहायक आचार्य कक्षा 1-5 व 6-8 के जिन विषयों की परीक्षा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रद्द की गयी है, उन विषयों की परीक्षा यथाशीघ्र आयोजित कर परीक्षा फल प्रकाशित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाय. सहायक आचार्य कक्षा 6-8 पद अंतर्गत पत्र 04 के लिए विषय का आवेदन पत्र समर्पित करने के उपरांत सभी जेटेट पास अभ्यर्थियों के अहर्ता आवेदन में सीटेट व पड़ोसी राज्यों से टेट पास का जिक्र ऑटोमेटिक कर दिया गया है. इसमें सुधार करते हुए परीक्षा फल प्रकाशन कर यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाय. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 23.03.2024 से 26.04.2024 के मध्य रात्रि तक जो आवेदन पत्र प्राप्त किये किये, उसमें छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में कहीं भी जेटेट विकल्प के चयन का ऑप्शन दिया गया. इस कारण कई जेटेट सफल अभ्यर्थी अपने परीक्षा फल को लेकर संशय की स्थिति में हैं. उन अभ्यर्थियों के लिए यथाशीघ्र कोई विकल्प प्रदान किया जाए और नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है