नेम निष्ठा के साथ तीन दिवसीय सूर्याहु पूर्व संपन्न, श्रद्धालुओं में खासा उत्साह
सूर्याहु पूजा में भी भगवान सूर्य देव को उगते हुए सूर्य को रविवार के दिन अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. यह पूजा पांच साल में एक बार होता है.
बिंदापाथर. मंझलाडीह, जानूमडीह, रूपडीह सहित विभिन्न गांव आयोजित सूर्य उपासना का पर्व सूर्याहु पूजा नेम निष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ. मंझलाडीह में मूलव्रति का रस्म आनंद महतो एवं उनकी धर्म पत्नी तथा जानूमडीह में संजय राणा एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूरा किया. मालूम हो कि सूर्याहु पूजा के एक सप्ताह पूर्व से ही व्रती को कड़े नियम के साथ रहना पड़ता है. सूर्याहु पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. सूर्याहु पूजा में भी भगवान सूर्य देव को उगते हुए सूर्य को रविवार के दिन अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. यह पूजा पांच साल में एक बार होता है. पूजा में पहले दिन घर में सूर्य देव की पूजा करते हुए संध्या में तालाब जाते हैं और वहां भी सूर्य देव की पूजा करते है. इसमें बलि देने की प्रथा भी है. इसमें सैकड़ों की संख्या में नन्ही-मुन्नी बच्चियां, बड़े-बुजुर्ग पूजा देखने एवं प्रसाद ग्रहण करने आते हैं. वहीं सूर्याहु पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है.
तीन दिनों तक श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा :
जामताड़ा कोर्ट.
प्रखंड क्षेत्र के बुधुडीह गांव में सूर्याहु पर्व मनाया गया. इस दौरान तीन दिनों तक श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहा. रविवार को सूर्य भगवान का सूर्याहु पर्व विधि विधान से सम्पन्न हुआ. श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर क्षेत्र व गांव की मंगलकामना की. वहीं अपने परिवार की रक्षा और समृद्धि की कामना की. मौके पर रामचंद्र मंडल, अशोक मंडल, विनोद मंडल, किशोर मंडल, हलदर मंडल, सुरेश मंडल, विक्रांत, अमित, आकाश, अभिनव, अनीता देवी, विनीता देवी एवं समस्त मंडल परिवार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
