नयी तकनीक अपना कर अपनी आजीविका को करें सुदृढ़ : जिप अध्यक्ष
बुनुडीह पंचायत अंतर्गत मालडीहा में जलछाजन यात्रा का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. बुनुडीह पंचायत अंतर्गत मालडीहा में जलछाजन यात्रा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, डीडीसी निरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर राधारानी सोरेन ने कहा कि किसानों को सरकार की योजना में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए. घर-गांव में योजनाओं का चयन कर अपने आपको लाभान्वित करें. जल संचयन में विभाग की मदद करें. जलछाजन योजना के तहत मेड़बंदी, तालाब निर्माण, डोभा निर्माण, मेड़ पर पौधरोपण कर कृषि के नयी तकनीक अपना कर अपनी आजीविका को सुदृढ़ करें. डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा जिले में ज्यादातर आबादी खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में किसानों को जल संचयन की जानकारी व उसके लाभ का ज्ञान होना अतिआवश्यक है. तभी आप कम पानी में भी अपने खेती को कर पाएंगे. खेती के लिए मानसून पर भी निर्भर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मृदा एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना, जनभागीदारी के माध्यम से लोगों में जलछाजन के प्रति जागरुकता लाना और प्राकृतिक संसाधनों जैसे उपजाऊ मिट्टी, भू-गर्भ जल, जंगल और पशुधन का समुचित प्रबंधन करना है. डीडीसी ने जल है, तो कल है का नारा देते हुए जल बचाने की अपील की. कहा कि पानी बचाना मानवता के लिए सबसे बड़ा कार्य है. उन्होंने मनरेगा के तहत जल संरक्षण योजनाओं का लाभ उठाने और जलकुंड निर्माण पर भी जोर दिया. कहा कि मिट्टी हमारे जीवन का आधार है और इसका संरक्षण कृषि उत्पादकता एवं पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान जिप अध्यक्ष, डीडीसी सहित अन्य ने पौधरोपण किया. मौके पर उपस्थित लोगों को सामूहिक शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर कुद्दुस अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
