जामताड़ा जिले के 28 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, काम शुरू

राज्य के अन्य जिले की तरह जामताड़ा में भी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:05 PM

जामताड़ा. राज्य के अन्य जिले की तरह जामताड़ा में भी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने यह काम शुरू कर दिया है. जिले भर में 28 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार की आरडीएसएस स्कीम के तहत राज्य भर के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं. मंगलवार को विभाग की ओर से समाहरणालय रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर सहित अन्य घरों में बिजली विभाग के कर्मियों ने स्मार्ट मीटर लगाया. इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि जामताड़ा में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कुल 28 हजार उपभोक्ता के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर से ये होंगे लाभ :

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एक्यूरेट रीडिंग के लिए जाना जाता है. उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करना चाहते हैं, उसकी एक अनुमानित राशि पूर्व में ही री-चार्ज कराके जमा कर सकते हैं. वे जेबीवीएनएल की वेबसाइट अथवा कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप में जाकर लाइव खपत, लोड आदि की जानकारी ले सकते हैं. यदि उपभोक्ता कहीं बाहर जा रहे हैं, तो वह वेबसाइट पर इसकी सूचना देकर अपनी बिजली आपूर्ति बंद करा सकते हैं अथवा मेन स्विच ऑफ करके जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है