श्यामपुर टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा
करमाटांड़ प्रखंड के घोषबाद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को खेला गया.
जामताड़ा. करमाटांड़ प्रखंड के घोषबाद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को खेला गया. इस दौरान झामुमो संयोजक मंडली सदस्य जमरूद्दीन अंसारी, हेनो मरांडी, मुखिया बागबेर पंचायत आबिद अंसारी उपस्थित थे. फाइनल में जामताड़ा श्यामपुर और करमाटांड़ के नवाडीह टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें श्यामपुर की टीम विजेता बनी. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. झामुमो नेता जमरूद्दीन अंसारी ने कहा कि क्रिकेट आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय खेल बन चुका है. ग्रामीण इलाकों के युवा भी इस खेल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में कुतुबुद्दीन अंसारी, छोटे अंसारी, अरबाज अंसारी, इकराम अंसारी, इसहाक अंसारी और गुलाम सरवर के योगदान को सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
