सेविकाओं को मिला समर ऐप का प्रशिक्षण

कुंडहित. सीडीपीओ कार्यालय की ओर से मंगलवार को अंचल सभागार में समर ऐप के उपयोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | May 27, 2025 9:17 PM

कुंडहित. सीडीपीओ कार्यालय की ओर से मंगलवार को अंचल सभागार में समर ऐप के उपयोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सेविकाओं को समर ऐप के माध्यम से एंट्री करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने कहा कि कुपोषण और एनीमिया उन्मूलन के लिए राज्य सरकार ने समर अभियान का आरंभ किया है. इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर कुपोषित एवं एनीमिया पीड़ित महिलाओं और बच्चों को चिह्नित कर उन्हें उचित पोषण एवं उपचार प्रदान किया जाना है. अभियान की सफलता के लिए सेविकाओं को ग्राम प्रधानों एवं मुखिया के साथ बैठक करने को कहा. कहा कि बच्चे अत्यंत कुपोषित बच्चों को तत्काल एमटीसी में भर्ती करना है, ताकि उसे उपचार मिल सके. पोषण की मौजूदा कमी दूर हो सके. मौके पर कई सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है