राज्य सॉफ्टबॉल टीम में जामताड़ा से साहिब व सचिन चयनित

भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के तत्वावधान में 46वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 22 से 26 फरवरी तक होने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:09 PM

जामताड़ा. भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ के तत्वावधान में 46वां राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 22 से 26 फरवरी तक होने जा रही है. इसमें पूरे देश से 28 राज्यों की टीम भाग लेंगी. इसके तहत झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल टीम का गठन किया गया. इसमें जामताड़ा से खिलाड़ी साहिब मंडल व सचिन पंडित का चयन राज्य टीम में किया गया. जामताड़ा जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव सुरेश मिस्त्री ने बताया कि जामताड़ा से कुल 12 खिलाड़ियों ने झारखंड राज्यस्तरीय ओपन सॉफ्टबॉल ट्राइल में भाग लिया था. इसमें से दो खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में किया गया है. जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है. कहा कि जिले में बच्चों को खेल से जोड़ा जा रहा है. खिलाड़ियों के प्रतिभा और समर्पण को देखते हुए उन्हें राज्य टीम में मौका दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है