राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
राजद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि मनाई.
मिहिजाम. राजद ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि मनाई. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राजद व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बजाज भी मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का योगदान देशवासियों के लिए अमूल्य है. उन्होंने हमेशा लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया था. प्रत्येक वर्ष हम कर्पूरी की पुण्यतिथि मनाते हैं और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम करते हैं. वहीं राजद ने सदस्यता अभियान भी चलाया. मौके पर गुडू यादव, अखिलेश सिंह, उमा यादव, पप्पू यादव, उत्तम सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, डब्ल्यू यादव, भारत यादव, अरविंद राम, चंदन यादव, रामबालक यादव, रामलाल यादव, गोपी पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
