रबी फसल के लिए किसानों को उपलब्ध करायें बीज : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास योजना की समीक्षा की.

By UMESH KUMAR | October 17, 2025 9:04 PM

संवाददाता, जामताड़ा डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास योजना की समीक्षा की. कहा, जिले में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन किसानों में कृषि कार्यों में काफी कम रुचि देखी जाती है. किसानों को उनके रुचि के अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दें. उन्हें कृषि कार्य के लिए जागरूक करें. जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण से आच्छादित करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने रबी फसल के लिए बीजों वितरण की स्थिति की जानकारी ली. कहा कि जिले में बीज उपलब्ध हो चुका है. किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराएं. खाद की कालाबाजारी नहीं होने देने का निर्देश दिया. दुधारू गाय, जोड़ा बैल वितरण का भी निर्देश दिया. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीएसओ कयूम अंसारी, डीएओ लव कुमार, डीएएचओ डॉ संजीव कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है