अनाथ बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का दिलायें लाभ : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 8:45 PM

जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई. डीसी ने स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में बच्चों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी. बताया गया कि सभी प्रखंडों से कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं. आवेदन के आलोक में सभी बच्चों के आधार कार्ड एवं बैंक खाते का वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि की जांच करायी जा चुकी है. डीसी ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं इस योजना का वृहत प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप योजना अनाथ बच्चों के लिए है. इस योजना से वैसे बच्चे जो अनाथ हों, असहाय हों, उसे किसी का बोझ नहीं बनने देना है, बल्कि उसे राष्ट्र का धरोहर बनाना है. गांवों एवं पंचायतों में जाकर उन्हें योजना के बारे में बताएं. इस प्रकार के बच्चे कहीं मिलते हैं तो उसे योजना का लाभ दिलवाएं. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अंजू पोद्दार थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है