ज्वेलरी दुकान में लूट मामले में बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी
पुलिस की तीन टीमों ने बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया है. हालांकि अब भी पुलिस की पकड़ से अपराधी बाहर हैं.
जामताड़ा. जामताड़ा शहर के कायस्थपाड़ा चौक के बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट व दुकानदार अमन वर्मन को गोली मारने के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस की तीन टीमों ने बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया है. हालांकि अब भी पुलिस की पकड़ से अपराधी बाहर हैं. पुलिस अपराधियों को तलाशने में जुटी हुई है. टेक्निकल सेल भी लगातार काम रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा थाना प्रभारी पर जल्द गाज गिर सकती है. वहीं पुलिस की जांच में पता चला है कि दुकान में करीब एक मिनट 36 सेंकेंड तक अपराधियों ने लूटपाट किया है. बताया जाता है कि घटना के दौरान दुकानदार को लगा था अपराधी नकली पिस्तौल दिखा रहा है. उसने अपने कारीगर को गेट बंद करने के लिए कहा, तब तक अपराधियों ने गोली फायर कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना काे अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए बाइक सवार अपराधी कायस्थपाड़ा होते हुए फरार हो गया था. घटना के बाद कायस्थपाड़ा चौक पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. घटना की सूचना मिलने के काफी देर बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी, जिस कारण वहां के लोग पुलिस से भी उलझ गये थे.
क्या कहते हैं एसपी :
घटना के बाद पुलिस की अलग- अलग टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस की तीन टीमों ने बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.– राजकुमार मेहता, एसपी, जामताड़ा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
