कोरीडीह में बाल विवाह रोकथाम को लेकर निकली जागरूकता रैली

सभी प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर बाल विवाह रोकथाम के नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया.

By BINAY KUMAR | December 28, 2025 11:12 PM

नारायणपुर. बदलाव फाउंडेशन के संविधान फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रविवार को नारायणपुर प्रखंड के कोरीडीह गांव में रविवार को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में फेलो शहादत अली के नेतृत्व में स्थानीय किशोरियों एवं महिला सभा सदस्यों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली का शुभारंभ महिला सभा सदस्य फातिमा बीबी ने विधिवत रूप से किया. सभी प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित तख्तियां लेकर बाल विवाह रोकथाम के नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया. रैली कोरीडीह गांव स्थित पुराने सरकारी स्कूल से प्रारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों से गुजरते हुए नीचे टोला मस्जिद तक पहुंची, जहां से पुनः वापस लौटी. रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह से न केवल लड़कियों की शिक्षा बाधित होती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस कुप्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त गांव बनाने की प्रतिज्ञा ली. इस अवसर पर नुसरत जहां, सानिया मिर्जा, खुशी परवीन, अफीफा निखत, गुलफशा खातून, सिमरन परवीन, पूनम कुमारी, फातिमा बीबी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है