जामताड़ा जिले के टीबी मरीजों की जांच अब हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन से होगी

सेंटर टीबी डिवीजन नई दिल्ली से एआई आधारित हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन की आपूर्ति होगी. जामताड़ा जिला को प्रथम फेज में जल्द एक एक्स-रे मशीन मिलेगी.

By BINAY KUMAR | December 28, 2025 11:02 PM

जामताड़ा. जिले के टीबी मरीजों की जांच में अब एआई आधारित हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन का उपयोग किया जायेगा. यह मशीन सेंट्रल टीबी डिवीजन (सीटीडी) नई दिल्ली की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी. चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी जिलों में इन मशीनों की आपूर्ति की जानी है, जिससे टीबी की समय पर पहचान और इलाज संभव हो सकेगा. प्रथम फेज में जामताड़ा सहित विभिन्न जिले में एक-एक हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध होगा. इसके बाद सभी जिले में यह मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन से टीबी बीमारी की जांच करने में काफी लाभ होगा. यह मशीन टीबी के संभावित मरीजों के चेस्ट का एक्स-रे करती है. एआई तकनीक की मदद से एक्स-रे रिपोर्ट का त्वरित विश्लेषण किया जाता है. थोड़ी-सी भी आशंका होने पर मशीन पॉजिटिव संकेत दे देती है, जिससे संदिग्ध मरीजों की पहचान शुरुआती चरण में ही हो जाती है. इसके बाद ऐसे मरीजों की व्यापक और पुष्टि जांच करायी जाती है ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके. हैंड होल्ड एक्स-रे मशीन की कीमत 15 लाख रुपए के आसपास है. बता दें कि वर्तमान में जिले भर में करीब 1200 टीबी मरीज हैं.

क्या कहते हैं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी :

टीबी उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. इस व्यवस्था से टीबी मरीजों की जांच में सहूलियत होगी. जो मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं, वैसे मरीजों के लिए उनके गांव स्तर पर शिविर लगाकर भी जांच की जाएगी.

– डॉ डीसी मुंशी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जामताड़ा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है