आज कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जरूरत है : मंत्री डॉ इरफान

जिला कांग्रेस कमेटी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ध्वजारोहण किया.

By BINAY KUMAR | December 28, 2025 11:19 PM

जामताड़ा. कोर्ट रोड स्थित मंत्री आवास परिसर में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ध्वजारोहण किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने सत्य, अहिंसा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर चलने, नफरत, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ संघर्ष को और तेज करने तथा संविधान की रक्षा की शपथ ली. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जरूरत है. महंगाई चरम पर है. सार्वजनिक संस्थानों को केंद्र सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को बेचने में लगी है. युवाओं के रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं और देश की नीतियां बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर बनायी जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में देश की प्रमुख संस्थाएं अडानी के हवाले की जा रही हैं. महिलाएं, गरीब, किसान और बेरोजगार नौजवान त्रस्त हैं. भाजपा सरकार के खोखले दावों से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है. पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा और आंदोलन है, जिसने देश को आज़ादी दिलायी और लोकतंत्र को मजबूत किया. कहा कि आज जब देश में लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हो रहा है, तब कांग्रेस ही वह ताकत है जो संविधान, सामाजिक न्याय और आम जनता की आवाज़ की रक्षा कर रही है. हमें संगठित होकर राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को नयी दिशा देने के लिए तैयार रहना होगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना आम आदमी के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए की गयी थी. अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी और देश को स्वतंत्र कराया. आज़ादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने देश के विकास के लिए बहुआयामी योजनाओं की नींव रखी, जिन पर आज भी भारत आगे बढ़ रहा है. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, जिला प्रवक्ता इरसाद उल हक आरसी, नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, नंदकिशोर सिंह, अजित दूबे, बीरबल अंसारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है