नये जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति के लिए प्राक्कलन करें तैयार : डीसी

उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:55 PM

फोटो – 05 उपस्थित पदाधिकारी जामताड़ा. उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में नये जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति के निमित्त प्राक्कलन, कारा की सुरक्षा, कारा में बंदियों मूलभूत सुविधाएं, बंदियों के परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता, ड्रैगन लाइट, जैमर, टेलीफोन बूथ, वॉकी-टॉकी, सायरन, जालीनुमा बैरिकेडिंग, इलेक्ट्रिक फेंसिंग, रिक्त पदों पर कक्षपालों का पदस्थापन आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और कई जरूरी निर्देश दिये. बैठक में नए जेल निर्माण स्थल पाथरचपड़ा में जलापूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से प्राक्कलन उपलब्ध कराने के दिये. मंडलकारा में संसीमित बीमार बंदियों को सदर अस्पताल जामताड़ा में इलाज कराने को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैदी वार्ड में सिविल कार्य कराने का निर्देश दिया. मंडलकारा जामताड़ा के संसीमित महिला बंदियों को सिलाई, कटाई, बुनाई, कढ़ाई के निमित्त एक महिला प्रशिक्षका की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने कहा कि कारा की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होना चाहिए. वहीं कारा में आने जाने वालों का सघन तलाशी करने, मुलाकाती के बाद परिजनों की ओर से बंदियों को भेजे जाने वाली सामग्री की जांच के बाद ही कारा में प्रवेश सुनिश्चित करने को कहा. कारा में संसीमित बंदियों को जेल मैनुअल के हिसाब सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, प्रभारी कारा अधीक्षक विजय कुमार, प्रभारी कारापाल ललन कुमार भारती, मेजर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है