सदर अस्पताल में खुलेगा प्रज्ञा केंद्र, लोगों को मिलेगी सुविधाएं
सदर अस्पताल में आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए प्रज्ञा केंद्र खोला जायेगा.
जामताड़ा. सदर अस्पताल में आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए प्रज्ञा केंद्र खोला जायेगा. प्रज्ञा केंद्र खुलते ही लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी. इस केंद्र पर जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र, टेली मेडिसिन से लेकर आधार अपडेट, पैन कार्ड बनवाना, पासपोर्ट के लिए आवेदन सहित कई तरह के प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधाएं मिलेंगी. गौरतलब है कि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा ने पिछले माह जिला सूचना पदाधिकारी, एनआइसी को एक पत्र भेजकर प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने की बात कही थी. अस्पताल उपाधीक्षक ने पत्र में कहा था कि जामताड़ा सदर अस्पताल में आने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही है. कई और प्रमुख सेवाएं के लिए अस्पताल परिसर में प्रज्ञा केंद्र संचालन की आवश्यकता है. इस आलोक में जिला में आयोजित ई-गर्वेंनेंस सोसाइटी की बैठक में सदर अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र संचालन करने का निर्णय लिया गया था. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र स्थापना को लेकर स्वास्थ्य विभाग वीएलइ को अस्पताल में कमरा, कुर्सी, टेबल एवं बिजली की व्यवस्था निशुल्क देगा. इस संबंध में सीएससी मैनेजर सलील कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रज्ञा केंद्र संचालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसको लेकर प्रक्रियाएं की जा रही है. प्रज्ञा केंद्रों में मिलने वाली सुविधाएं :आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड बनवाना, पासपोर्ट के लिए आवेदन, रेलवे टिकट बुकिंग, कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण, टेली मेडिसिन की सुविधा, जाति, आय, आवासीय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना, हेल्थ बीमा, मोटर बीमा, जीवन बीमा, बिजली बिल भुगतान, प्रीमियम भुगतान आदि सुविधाएं मिलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
