थाना प्रभारी लापरवाह वाहन चालकों पर करें कार्रवाई : एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को नारायणपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 7:04 PM

नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को नारायणपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना प्रभारी मुराद हसन से थाना के विभिन्न मामलों की जानकारी ली. एसपी ने एफआइआर पंजी, ओडी पंजी में दर्ज एवं लंबित कांडों की स्थिति, मालखाना की स्थिति, महिला एवं पुरुष हाजतों की स्थिति आदि का निरीक्षण किया. एसपी ने कहा कि नारायणपुर थाने का निरीक्षण चल रहा है. यहां पर जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है. थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया जा रहा है. खास तौर पर क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट की समस्या है. थाना प्रभारी को डीटीओ से समन्वय स्थापित करते हुए लापरवाही से वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा साइबर अपराध को लेकर कुछ गांव प्रभावित है. साइबर जागरुकता अभियान चला कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. कहा थाना स्तर से गांव-गांव में जाकर जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा आदि की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचने का काम किया जा रहा है. एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप देव, कुंदन कुमार वर्मा, अविनेश कुमार, ललन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है