पुलिस बल ने मारपीट की संभावनाओं को रोका

बदले की कार्रवाई होने की संभावना को पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर कैंप कर माहौल को ठंडा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:56 PM

मिहिजाम. गत दिनों मैट्रिक परीक्षार्थियों के बीच हुई भिड़ंत की घटना में बदले की कार्रवाई होने की संभावना से पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर कैंप कर माहौल को ठंडा किया है. सोशल मीडिया में एक सूचना वायरल हुई थी, जिसमें दोबारा घटना होने के संकेत थे. सोशल मीडिया पर वायरल सूचना को संज्ञान में लेते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बलों एवं दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी. 28 फरवरी को नगर के मुख्य मार्ग स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एवं बेसिक स्कूल कैंपस के बाहर सड़क पर परीक्षा समाप्ति के पश्चात छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी. इसमें एक छात्र विवेक हेंब्रम घायल हो गया था. सोमवार को गणित की परीक्षा समाप्त होते ही थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, नगर परिषद मिहिजाम कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी राजीव मिश्रा मौके पर मौजूद रह कर परीक्षार्थियों के शांतिपूर्वक जाने की व्यवस्था की. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है