मुरलीपहाड़ी बाजार में जाम लगने से लोग परेशान

मुरलीपहाड़ी, मुरलीपहाड़ी बाजार में प्रतिदिन जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है.

By JIYARAM MURMU | October 22, 2025 7:10 PM

मुरलीपहाड़ी, मुरलीपहाड़ी बाजार में प्रतिदिन जाम लगने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों की मानें तो गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क स्थित मुरलीपहाड़ी बाजार में चौराहे पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे बाजार करने से लेकर हॉस्पिटल, ब्लॉक, थाना एवं बैंक आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जाम की वजह से दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है. पूर्व में कई बार जाम से बाहर निकलने की होड़ में छोटे-बड़े वाहनों की चपेट में आने से कई लोग घायल भी हुए हैं. बावजूद जाम की समस्या से निजात नही मिल रही है. लोग व्यवस्थित ढंग से वाहनों को पार्किंग नहीं करते हैं. खासकर शाम के समय में स्थिति और भी बदतर हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है