शिक्षा से ही समाज को नयी दिशा मिलती है : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा के जगदीशपुर मदरसा में आयोजित जलसे में शामिल हुए.
जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा के जगदीशपुर मदरसा में आयोजित जलसे में शामिल हुए. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. कहा कि एक शिक्षित समाज ही तरक्की कर सकता है. शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे समाज को नई दिशा मिलती है. कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक विकास की राह मुश्किल है. उन्होंने मदरसा शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को भी आवश्यक बताया. सभी अभिभावकों से बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने जनता से मुलाकात की और समाज के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. कहा कि उनकी सरकार हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रही है और शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. मौके पर विभिन्न जिलों से आए उलेमाओं ने भी जलसे में शिरकत की और तकरीर पेश कर इस्लाम के महत्व तथा इस्लामी शिक्षा के विषय में जानकारी दी. लोगों से नैतिकता, सामाजिक एकता और धार्मिक मूल्यों को अपनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
