जिले में साइबर अपराध पर लगेगा लगाम, पांच करोड़ से होगा नये भवन का निर्माण

जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:07 PM

जामताड़ा. जिले में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को नये साइबर थाना भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शीलापट्ट का अनावरण किया. कहा कि जामताड़ा को बेवजह साइबर अपराधों के लिए बदनाम किया जाता है, जबकि 90% तक यह जिला साइबर अपराध मुक्त हो चुका है. इस दिशा में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और पुलिस प्रशासन भी सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. मंत्री ने कहा कि पहले साइबर थाना सिर्फ दो कमरों में संचालित थी, जिससे पुलिसकर्मियों को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब नये साइबर थाना भवन के निर्माण की स्वीकृति मिलने से पुलिस को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे वे और प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि जामताड़ा को पूरी तरह साइबर अपराध मुक्त करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. नये साइबर थाना भवन के निर्माण से जामताड़ा पुलिस को अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध होंगे, जिससे साइबर अपराधों पर और प्रभावी तरीके से लगाम लगाया जा सकेगा. मंत्री इरफान अंसारी ने स्पष्ट किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में साइबर अपराध के मामले न के बराबर हैं, फिर भी पूरे जामताड़ा जिले को बदनाम किया जाता है. जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त करने की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाया गया है, जिससे आने वाले समय में अपराधों पर और प्रभावी नियंत्रण संभव होगा. एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने कहा कि मंत्री इरफान अंसारी की पहल से जामताड़ा साइबर पुलिस को एक नया थाना भवन मिलने जा रहा है, जो साइबर अपराधियों में डर पैदा करेगा. पुलिस को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगा. कहा कि साइबर अपराध पर लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. बता दें कि साइबर थाना का नया भवन कटंकी मौजा अंतर्गत पर्वत विहार के समीप करीब पांच करोड़ से निर्माण होगा. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, सदर थाना प्रभारी राजेश मंडल, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, संवेदक एचएन दत्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है