राशि नहीं आने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर महिलाएं ले रहीं जानकारी
राशि नहीं आने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर महिलाएं ले रहीं जानकारी
प्रतिनिधि, नारायणपुर राज्यभर में महिलाओं के खातों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तीन किस्तों की कुल ₹7500 की राशि आना शुरू हो गई है. जिन महिलाओं को यह राशि प्राप्त हो चुकी है, वे होली और ईद की तैयारियों में जुट गई हैं. अब वे इस राशि से अपनी पसंद की खरीदारी कर सकेंगी. हालांकि, कई महिलाओं के खाते में अभी तक यह राशि नहीं पहुंची है, जिससे वे प्रखंड कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रही हैं. महिलाओं का कहना है कि इससे पहले की किस्तें उन्हें समय पर मिल गई थीं, लेकिन इस बार राशि मिलने में देरी हो रही है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार दास ने महिलाओं को समझाया कि राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही सभी के खातों में पहुंच जाएगी. बावजूद इसके, महिलाएं प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाने से पीछे नहीं हट रही हैं. कुछ महिलाओं को इस योजना से नाम कटने का डर भी सता रहा है. उनका कहना है कि कुछ महिलाओं के नाम सूची से हटाये जा रहे हैं. वहीं, विभाग के अनुसार जिनका नाम हटाया गया है, वे योजना के लिए अयोग्य पायी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
