शांतिपूर्ण माहौल में हो रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा
जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई.
कुंडहित. प्रखंड के सिंहवाहनी प्लस टू, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तथा आदर्श मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. प्रथम पाली में मैट्रिक में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 42 में से 42 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. सिंहवाहिनी में 86 में से 85 परीक्षार्थी उपस्थित 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आदर्श मध्य विद्यालय में 16 में 16 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इंटर द्वितीय पाली में जीव विज्ञान और समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कुल 108 में 107 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सिंहवाहिनी पल्स टू में कुल 385 में 382 परीक्षार्थी उपस्थित 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. आदर्श मध्य विद्यालय में कुल 111 में से 111 उपस्थित रहे. मौके पर केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक उपस्थित थे. मैट्रिक में संस्कृत की परीक्षा में 279 परीक्षार्थी हुए शामिल नाला. प्लस टू उच्च विद्यालय एवं इंटर कॉलेज नाला केंद्र में शनिवार को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. प्रथम पाली में मैट्रिक की संस्कृत विषय की परीक्षा में 280 में से 279 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 42 में से 42 परीक्षार्थी शामिल हुए. इंटर समाजशास्त्र विषय की परीक्षा में 157 में से 154 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं नाला इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के प्रथम पाली में मैट्रिक संस्कृत विषय की परीक्षा में 138 परीक्षार्थी में से 135 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक आनंद रंजन मिश्रा एवं इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. सफल संचालन के लिए सहायक केंद्राधीक्षक सुरजीत भट्टाचार्य मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
