आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक को लेकर कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

03 मार्च से 09 मार्च तक आद्रा रेल मंडल में संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 9:27 PM

जामताड़ा. 03 मार्च से 09 मार्च तक आद्रा रेल मंडल में संयुक्त रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम किया जायेगा. इसे लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (03 मार्च से 09 मार्च तक), 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर (03 मार्च से 08 मार्च तक) रद्द रहेगी. इन ट्रेनों की यात्रा का संक्षिप्त समापन/प्रारंभ इस प्रकार है. 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल- बाराभूम मेमू पैसेंजर (03 मार्च, 04 मार्च और 08 मार्च तक) की संक्षिप्त यात्रा आद्रा में ही समाप्त होगी व आद्रा से ही प्रारंभ होगी. (आद्रा और आसनसोल के बीच यह ट्रेन सेवा रद्द रहेगी). 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर 04मार्च, 05 मार्च, 07 मार्च और 09 मार्च को संक्षिप्त यात्रा आद्रा में ही समाप्त होगी व आद्रा से ही प्रारंभ होगी. आद्रा और पुरुलिया के बीच सेवा रद्द रहेगी. 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 03 मार्च, 06 मार्च और 08 मार्च को संक्षिप्त यात्रा गोमो में ही समाप्त होगी व आद्रा से ही प्रारंभ होगी. गोमो और हटिया के बीच यह सेवा रद्द रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है