शॉट पुट में मनीषा बास्की, अनोखी हेंब्रम व रानी कुमारी ने मारी बाजी

जामताड़ा. खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग का आयोजन गांधी मैदान में हुआ.

By UMESH KUMAR | November 10, 2025 6:56 PM

खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग का हुआ आयोजन प्रतिनिधि, जामताड़ा. खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग का आयोजन गांधी मैदान में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी, खो-खो संघ के अध्यक्ष डीडी भंडारी, चंचल भंडारी व भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण आदि ने संयुक्त रूप से खेल का उद्घाटन किया. खेल का परिणाम इस प्रकार है. 16 वर्ष 60 मीटर रेस में महुआ बाउरी प्रथम स्थान, मनीष हेंब्रम द्वितीय स्थान, साक्षी कुमारी साव को तृतीय स्थान, 16 वर्ष शॉट पुट में मनीषा बास्की प्रथम स्थान, अनोखी हेंब्रम द्वितीय स्थान, रानी कुमारी तृतीय स्थान, 16 वर्ष 600 मीटर रेस में स्वीटी मुर्मू प्रथम स्थान, पूर्णिमा टुडू द्वितीय स्थान, पूजा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जामताड़ा में खेलो इंडिया एथलेटिक्स महिला अस्मिता लीग के आयोजन जिले के खिलाड़ियों को नयी ऊर्जा मिलेगी. महिला थाना प्रभारी ने कहा महिला आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. सभी कार्य में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. खो-खो संघ के अध्यक्ष ने कहा यहां से अनेकों खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलें. खेल अनुशंसा ओर अच्छे चरित्र का निर्माण करती है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर लेवल टू प्रभात तिवारी की देखरेख में खेल का आयोजन हुआ. मौके पर अनीश रंजन, नवीन सिंह, अल्फेड फैंसिस, रोहित ओझा, विष्णु सेन, सुमित ओझा, नंदन सिंह, सुरेश मिस्री, राज सोनकर, मेशी, शिव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है