profilePicture

मनरेगा से संचालित योजनाओं में बरतें पारदर्शिता : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा और आवास योजना को लेकर बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | May 27, 2025 7:59 PM
मनरेगा से संचालित योजनाओं में बरतें पारदर्शिता : बीडीओ

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा और आवास को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने पंचायतवार मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मनरेगा से संचालित योजनाओं का नियमित रूप से संबंधित मनरेगा पदाधिकारी निरीक्षण करें. सभी कनीय अभियंता बिना योजना देखे मास्टर रोल निर्गत करने की अनुमति नहीं दें. बागवानी योजना काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है, जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप काम करना है. वहीं पीएम आवास की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन्हें राशि मिल गयी है, उनके आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण हो इसके लिए काम करना है. अबुआ आवास योजना में जिनको राशि मिल गयी है उनके निर्माण में तेजी लानी है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा और करुणा कुमारी, एइ कुमार अनुराग, प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार और नरेश सोरेन, जेइ अमित कुमार, जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, रवि उरांव, राहुल कुमार सिन्हा, कैलाश कुमार मंडल, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article