नाला में मंडप पूजन के साथ ही महायज्ञ शुरू
नेताजी स्टेडियम मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के प्रथम दिन गुरुवार को मंडप पूजन किया गया.
नाला. नेताजी स्टेडियम मैदान में नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के प्रथम दिन गुरुवार को मंडप पूजन किया गया. इसके साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान को यज्ञ मंडप में आमंत्रित किया गया. मौके पर आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगी आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से सभी देवी-देवताओं को इस महायज्ञ में आवाहन किया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर महायज्ञ प्रारंभ किया. मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. मुख्य यजमान के रूप में पवन भट्टाचार्य एवं उनकी धर्म पत्नी ममता भट्टाचार्य शामिल हुईं. सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु यज्ञमंडप पहुंचे. स्टेडियम में विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है. गुरुवार शाम से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पाठ किया गया. भागवत कथा रस का आनंद लिया और पुण्य के भागी बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
