10 नवंबर से चलेगा कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान : एमओआइसी

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की.

By JIYARAM MURMU | October 17, 2025 7:00 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की. इस दौरान एमओआइसी डॉ एके सिंह मौजूद रहे. बैठक में 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले विशेष कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान पर चर्चा की गयी. एमओआइसी ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी, जिन लोगों में कुष्ठ के लक्षण पाए जाएंगे, उनका तत्काल उपचार उनके घर पर ही प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सेविकाओं का सहयोग आवश्यक है. मौके पर डब्ल्यूएचओ पर्यवेक्षक शशि भूषण कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल रवानी और महेश सिंह, महिला पर्यवेक्षिका अनिता दास, जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्यदेव कुमार, बीआरपी ओमप्रकाश गिरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है