नाला में आइटीआइ संस्थान के लिए जमीन का किया गया चयन

नाला विधानसभा क्षेत्र में एक नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए जमीन चिह्नित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 9:39 PM

नाला. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग रांची के निदेशक ने नाला विधानसभा क्षेत्र में एक नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए जमीन चिह्नित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस आलोक में सीओ कय्यूम अंसारी के निदेशानुसार राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन ने मोहजोड़ी स्थित खामार मोड़ के समीप स्थित सरकारी पतित जमीन को चिह्नित किया. इस दौरान ग्रामीण भी उपस्थित थे. ग्रामीणों से सलाह मशविरा कर कुल पांच एकड़ जमीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के लिए चिह्नित किया गया. इसके लिए स्वपन कुमार महतो, कालीपद मंडल, गुरुपद महतो, अंजन कुमार यादव, भजहरि महतो, बासुदेव महतो आदि ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी है. कहा कि उनके अथक प्रयास से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण हो जाने से साधारण परिवार ग्रामीण शिक्षित युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने दूरभाष पर कहा कि इस बार का कार्यकाल महत्वपूर्ण है. तकनीकी शिक्षा के अभाव में यहां युवाओं को रोजगार मिलने में काफी कठिनाई होती है. इसलिए बहुत दिनों से मेरा प्रयास था कि विधानसभा क्षेत्र में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुले. शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा. आने वाले समय में इसे पॉलिटेक्निक में विस्तारित किया जायेगा. बताया कि उसी के बगल में केंद्रीय विद्यालय के लिए भी जमीन चिह्नित कर भेजा गया है. केवल सरकार के आदेश की प्रतिक्षा है. मौके पर राजस्व कर्मचारी श्याम सुंदर बेसरा, विश्वनाथ मंडल, अंचल अमीन, प्रवीर राउत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है