कुशवाहा संघ के सदस्यों ने मनायी बुद्ध जयंती

बुद्ध जयंती जिला कुशवाहा संघ के तत्वावधान में डॉ अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनायी गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:30 PM

जामताड़ा. बुद्ध पूर्णिमा पर गिरिजा नंदन अपार्टमेंट में बुद्ध जयंती जिला कुशवाहा संघ के तत्वावधान में डॉ अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मनायी गयी. संघ के सदस्यों ने बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध मार्ग को सर्वश्रेष्ठ बताया. संघ के महासचिव डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल की तराई में हुआ और भारत के बोधगया में निर्वाण प्राप्त किया. लेकिन इस दौरान नेपाल से लेकर भारत तक मानव जीवन के सुख और दुख के प्रति चिंतन का जो संदेश उन्होंने दिया वह आज भी प्रासंगिक है. मौके पर राजीव कुमार, आशीष कुमार सिंह, श्रीकांत प्रसाद, शिवनंदन महतो, कुबेर कुशवाहा, राजकुमार सिंह, सत्यदेव महतो, धीरज श्रीवास्तव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version