वनभोज में शामिल हुईं कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं

जामताड़ा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामताड़ा में 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस पखवारा मनाया जा रहा है.

By UMESH KUMAR | November 10, 2025 7:01 PM

जामताड़ा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जामताड़ा में 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस पखवारा मनाया जा रहा है. इसके तहत सामुदायिक वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली छात्राओं ने अनेकों प्रकार के व्यंजन बनायी. इसमें पकौड़ी, मुड़ी, चावल, डाल, घुघनी, चटनी, पपीता, अनरसा, हलवा आदि डिश बनाया गया था. स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रश्मि कुमारी ने सभी बच्चियों की सराहना की. मौके पर पिंकी झा, मंजू रानी, अनीता मरांडी, कविता, प्रियंका, रिया, दीपाली, अन्नू, पूनम, मंजुला आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है